

देहरादून: आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला पटेले नगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला को पता पूछने के बहाने रोका और फिर उनके गले से दिनदहाड़े चेन लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले में बदमाशों की तलाश कर रही है।
यह मामला संडे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संडे को दोपहर करीब 11 बजे टी-स्टेट बंजारावाला निवासी राजेश्वरी असवाल अपने घर के बाहर खड़ी थीं। तभी स्कूटी सवार दो युवक उनके पास आकर रुके और पता पूछने लगे। कुछ देर तक आरोपितों ने महिला को बातों में उलझाकर रखा।
इसके बाद स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। महिला ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं लगा। महिला ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।