
लक्सर : लक्सर में एक रेलवे विभाग से महिला रेल कर्मचारी के रिटायरमेंट के दौरान चल रहे जश्न में 2 युवकों द्वारा जबरदस्त फायरिंग की गई जिसमें 2 युवकों को गोली लगी और एक के सीने में गोली लगने से उसे गंभीर हालत में नजदीकी नर्सिंग होम में ले जाया गया मग़र वहां से उसे जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एक और युवक को हाथ में गोली लगी है जिसका लक्सर के ही एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
दरअसल रिटायरमेंट के दौरान जश्न का माहौल था और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न का लुत्फ़ उठाया जा रहा था कि अचानक 2 युवक जश्न की भीड़ में आ धमके जो हथियारों से लैस थे जिन्होंने भीड़ के बीचो बीच जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी। बस फिर क्या था इसी दौरान एक टांडा महतोली निवासी पंकज नामक युवक के सीने में गोली जा लगी तो भीड़ में शामिल एक दूसरे बच्चे के हाथ को छूते हुए पास में ही खड़े एक नाबालिग लड़के के हाथ में जा लगी। इसी दौरान जश्न में मशगूल भीड़ में जबरदस्त अफरा-तफरी मच गई मगर। इसी दौरान 2 महिलाओं ने हिम्मत जुटाकर फायरिंग कर रहे दोनों युवकों पर घेराव करते हुए धावा बोल दिया और मौके पर ही 1 फायरिंग करने वाले युवक को धर दबोच लिया। मगर जश्न की भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक अन्य आरोपी हमलावर युवक मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया।
इसी दौरान सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिलाओं द्वारा कब्जे में लिए गए युवक को कोतवाली ले आई जिससे फिलहाल पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की जा रही है वहीं इस गोलीकांड की पुष्टि करते हुए लक्सर कोतवाल बिरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है जिस पर पुलिस फिलहाल मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटी है !