highlightBig NewsUdham Singh Nagar

रूद्रपुर में मां की ममता शर्मसार, कूड़े के ढेर में पड़ा मिला नवजात बच्ची का शव

रूद्रपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। कूड़े के ढेर से नवजात का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया।

कूड़े के ढेर में पड़ा मिला नवजात बच्ची का शव

रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में कूड़े के ढेर में एक बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस कूड़े के ढेर में बच्ची का शव फेंकने वाले की तलाश में जुट गई है।

आस-पास से गुजरे लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को ट्रांजिट कैंप में एक कूड़े के ढेर के पास एक नवजात बच्ची का शव कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ मिला। पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि नवजात के शव को प्लास्टिक की पन्नी में डाल कर फेंका गया है। मृत नवजात बच्ची के कुछ ही समय पहले पैदा होने की आशंका भी जताई जा रही है।

नवजात को फेंकने वालों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस नवजात को फेंकने वालों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने नवजात को फेंकने वालों के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी ली। लेकिन किसी को भी इस बारे में कुछ भी नहीं पता। पुलिस शव को प्लाट में किसने और कब फेंका इसकी जांच में जुट गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button