highlightNainital

उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री का बयान, पहाड़ों में शादियों से फैला कोरोना

bishan singh chufal

हल्द्वानी: कोरोना पहाड़ी क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहा है। गांवों में कोरोना के मामले तेजी बढ़े, जिसके बाद गांव के गांव कोरोना पाॅजिटिव आने लगे। हालांकि अब स्थिति में कुछ सुधार नजर आने लगा है। इसको लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि पहाड़ों में कोरोना के फैलने की मुख्य वजह शादियां हैं।

क्योंकि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद भी 25 की जगह 50 या उससे ज्यादा भी लोग शादियों में जाते रहे। जिससे पहाड़ों में तेजी से कोरोना फैला है। उन्होंने कहा कि लोगों ने गांव-घरों में शादी विवाह के कार्यक्रमों में मास्क का नहीं लगाया। इससे भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता रहा। जिससे पहाड़ों में हालात खराब हुए।

Back to top button