
देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में चल रही बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, सुबोध उनियाल मौजूद हैं। इस बैठक में विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों को मंजूरी मिल सकती है। सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट के प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की उम्मीद है। साथ ही जमींदारी अधिनियम समेत कुछ अन्य विधेयकों को संशोधन के लिए लाया जा सकता है।