
देहरादून: दूसरे राज्यों में पढ़ाई कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं और अन्य वजहों से यूपी और दूसरे राज्यों में फंसे युवाओं के लिए राहत की खबर है। सभी विद्यार्थियों को उनके घर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज की बसें रवाना की हैं। ये बसे आज देहरादून पहुंच जाएंगी। दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के चेहरे इन बसों को देखकर खिल उठे।
दरअसल, उत्तराखंड के हजारों छात्र प्रयागराज में पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते हैं। लाॅकडाउन के कारण ये छात्र भी यहीं फंस गए थे। लंबे समय से छात्र वापस आने की गुहार लगा रहे थे। इसके बाद यूपी और उत्तराखंड सरकार ने वार्ता कर छात्रों को वापस लाने पर विचार किया।
उत्तराखंड के 75 युवाओं को वापस लाने उत्तराखंड रोडवेज की 4 बसें एक दिन पहले ही देहरादून से रवाना हो गई थीं। इन बसों से यूपी में फंसे युवाओं को वापस देहरादून लाया जाएगा। वापस आने के बाद सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उनको क्वारंटीन कर दिया जाएगा।