Dehradunhighlight

उत्तराखंड : चोरों ने खंगाला घर, लाखों की नगदी और जेवर पार

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश: दून के थाना रायवाला के नेपाली तिराहा क्षेत्र में एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर नगदी और जेवर पार कर ली। घर वाले किसी काम से दिल गए हुए थे। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। थाना रायवाला के नेपाली तिराहा क्षेत्र में ऋषिकेश की ओर करीब 200 मीटर दूरी पर मोहन शर्मा का घर है। मोहन शर्मा खदरी रोड पर फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं।

ससुर की मृत्यु होने पर वह परिवार सहित दिल्ली चले गए थे। शनिवार की रात जब वह घर लौटे तो मेन गेट का ताला लगा हुआ था। अंदर दो दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। कमरों के भीतर अलमारी, तिजोरी तोड़ी गई थी। सामान बिखरा हुआ था। मोहन शर्मा की पत्नी कामिनी शर्मा ने बताया कि दुकान से प्रतिदिन होने वाली बिक्री की राशि उनके पति घर के मंदिर पर रख दिया करते थे।

करीब एक लाख रुपया और जेवर घर पर ही था,जो चोर ले गए हैं। थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह ने बताया कि गृह स्वामी ने ना ही पुलिस और ना ही पड़ोसियों को घर से जाने की जानकारी दी थी। अभी इस मामले की रिपोर्ट और चोरी गए सामान की सूची नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।

Back to top button