Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड बजट : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुआ बजट सत्र का आगाज, सदन के बाहर कांग्रेसियों कर रहे प्रर्दशन

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज हो गया है। जहां एक ओर बजट सत्र का आगाज हो गया है तो वहीं दूसरी ओर सदन को बाहर कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया है। कांग्रेस के विधायकों ने सदन के मुख्य गेट के बाहर नारे बाजी शुरू कर दी है।

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुआ बजट सत्र का आगाज

प्रदेश के बजट सत्र का राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण के साथ आगाज हो गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बजट सत्र की शुरूआत ही हंगामेदार रही। इस बार करीब आठ महीने बाद सत्र शुरू हो रहा है। 

सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा

बजट सत्र के शुरू होने के साथ ही विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया है। कांग्रेसियों ने सदन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है। कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा भवन के मुख्य गेट के बाहर प्रर्दशन शुरू कर दिया है। परीक्षाओं में धांधली, महंगाई और अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के विधायक नारेबाजी कर रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button