Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : भाई ने बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, बहन जा पहुंची थी प्रेमी के घर

ayodhaya ram mandirकाशीपुर : एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। भाई को बहन की प्रेम कहानी रास नहीं आई और उसके प्रेमी को गोली से भून दिया। आपको बता दें कि आज लगभग 12 बजे के करीबन की है। काशीपुर के कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र के गुलजारपुरा निवासी युवती को गांव के ही युवक से प्रेम हो गया और युवती घर से भागकर प्रेमी के घर जा पहुंची जो की भाई को नगवार गुजरा और भाई कई युवकों को लेकर बहन के प्रेमी के घर आ पहुंचा। इतना ही नहीं युवती के भाई ने बहन की प्रेमी को गोली से भून डाला और मौत के घाट उतार दिया। ये देख युवक के परिवार वाले और मौहल्ले में हड़कंप मच गया। वहीं युवक का भाई समेत सभी मौके से फरार हो गए जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रेमिका के भाई के तलाश में जुट गई है।

जानकारी मिली है कि प्रेमी गौरव की उम्र 22 साल थी जिसका अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी मिली है कि आज सुबग लगभग 4 बजे युवती प्रेमी के घर आ पहुंची और प्रेमी के परिवार वालों से शादी की जिद्द करने लगी। प्रेमी गौरव के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने युवती को काफी समझाने का की कोशिश की लेकिन वो जिद्द पर अड़ी रही। वहीं जब इसकी जानकारी युवती के भाई समेत परिवार वालों को लगी तो उसका भाई अपने साथ 8-10 लोगों के साथ बहन के प्रेमी के घर आ पहुंचे और तमंचे से गोली चलाकर गौरव की हत्या कर दी और सभी मौके से फरार हो गए। जानकारी मिली है कि प्रेमी गौरव मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था।

Back to top button