highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : विधायक ने घर जाकर पकड़े मंत्री के पैर, बोले मांग पूरी कर दो…देखें VIDEO

https://youtu.be/HSd3XNapkPw

 

रूद्रपुर: नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल इसी मसले को लेकर चुनाव में गए थे। लोगों को मालिकाना हक दिलाने का वादा किया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय रह गया है। लेकिन, आज तक वो अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं।

विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में भाजपाईयों समेत तमाम लोगों ने हल्द्वानी पहुंचकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का घेराव किया और इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के पैर पकड़ते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। कैबिनेट मंत्री भगत ने मामले में शीघ्र शासन स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया।

विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही पिछले दिनों उन्होंने नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं मिलने तक कोई भी त्यौहार नहीं मनाने का भी ऐलान किया था। विधायक ठुकराल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपाईयों और शहर के तमाम लोगों ने हल्द्वानी में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास पर पहुंचकर उनका घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Back to top button