Haridwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : लॉकडाउन में फंस गया था मजदूर, होटल की 5वीं मंजिल से कूदा

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार: लॉकडाउन के बाद से हरिद्वार में फंसे पंजाब के एक दिहाड़ी मजदूर ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जवान मानसिक तनाव से जूझ रहा था। इसके चलते ही उसने आत्महत्या का ली। जानकारी के अनुसार 14 मार्च को पटियाला जिले के नाभा निवासी रमाशंकर अपने बेटे मनजीत और तीन अन्य परिचितों के साथ रंगाई पुताई के काम के लिए हरिद्वार आया था।

इस दौरान लॉकडाउन होने हो गया और सभी यहीं फंस गए। एक होटल में ठहरे रमाशंकर ने होटल की पांचवीं मंजिल पर जाकर वहां से छलांग लगा दी। घटना की जानकारी उसके बेटे ने पुलिस को दी। मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि वो पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। उन्होंने बताया कि होटल संचालक और पुलिस यहां रुके सभी लोगों के खाने की व्यवस्था कर रही थी।

Back to top button