Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : महिला आयोग ने लिया नवविवाहिता आरती की मौत का संज्ञान, SSP को दिए निर्देश

disaster news of uttarakhand

ऋषिकेश : बीते दिन से एक मामला सुर्खियों में है वो है थाना रानीपोखरी के भोगपुर क्षेत्र में नवविवाहिता आरती की मौत का मामला जिसे उसके परिजनों ने हत्या करार दिया है और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए उनकी बेटी के हत्यारों का क़ड़ी सजा देने की अपील की है। बता दें कि अब ये मामला हाई प्रोफाइल हो चला है। इस मामले का संज्ञान उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने लिया और एसएसपी को इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की बात कही।

आपको बता दें कि रानीपोखरी के भोगपुर गांव में बीते दिनों नवविवाहिता आरती की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में आरती के परिजनों ने उसके पति समेत ससुराल पक्ष के लोग के खिलाफ रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। पुलिस ने इस मामले में पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया था।

जानकारी मिली है कि आरती की शादी 21 दिसंबर को हुई थी। इस मामले में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने देहरादून एसएसपी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हुई है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करके दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Back to top button