highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी ने सोते हुए पति की रेत डाली गर्दन, फिर खुद उठाया खौफनाक कदम

murder case

रूद्रपुर : उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। बता दें कि यहां पत्नी ने अपने सोते हुए पति की गर्दन धारदार हथियार से रेत डाली और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घ्टना रूद्रपुर के वार्ड 22 के रंपुरा क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के रामपुरा वार्ड नंबर 22 में 33 वर्षीय सुनील दिवाकर अपनी 28 वर्षीय पत्नी गीता दिवाकर के साथ रहता था।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, काफी कहासुनी के बाद पति छत पर चटाई बिछाकर सो गया और देर रात पत्नी गीता ने किसी धारदार हथियार से पति दिवाकर की वार कर हत्या कर दी।

इसके बाद पत्नी गीता नीचे कमरे में गई और पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर उस पर झूल गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Back to top button