Champawathighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: पुलिस को बड़ी कामयाबी, 20 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे

Breaking uttarakhand news

टनकपुर : पुलिस नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। प्रदेश में चल रही इस मुहिम के तहत राज्य के सभी जिलों में जिला पुलिस लातार कार्रवाई कर रही है। टनकपुर में पुलिस दो तस्करों को 81.71 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीतम अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख बताई जा रही है।

टनकपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब 20 लाख की स्मैक के साथ दो को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के पास करीब 82 ग्राम स्मैक पकड़ी गई। पुलिस के अनुसार कल देर एसओजी और पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शारदा स्टोन क्रेशर तिराहे पर शक के आधार पर दो लोगों को पकड़ा।

तलाशी ली गई लेने पर दोनो से स्मैक बरामद हुई। दोनों ही यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस के रिकार्ड के अनुसार जिला पुलिस की यह सबसे बड़ी स्मैक की बरामदगी है। दोनों नेपाल के किसी ड्रग्स तस्तर से स्मैक लेकर उत्तराखंड में बेचन आए थे।

Back to top button