highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग: वीकेंड पर फिर लगा पर्यटकों का जमावड़ा, पुलिस ने किए खास इंतजाम

aiims rishikesh

हल्द्वानी: आज वीकेंड है लिहाजा नैनीताल में लगातार पर्यटक आ रहे है, नैनीताल में प्रवेश करने के लिए अब पर्यटकों को आने से 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और होटल की बुकिंग दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। हल्द्वानी- नैनीताल नेशनल हाइवे पर सिटी पेट्रोल यूनिट की टीम बाहरी राज्यो से आने वाले वाले वाहनों की जांच कर रही है।

प्रतिदिन करीब 70 से 75 वाहनों को त्ज्च्ब्त् औऱ होटल की बुकिंग ना होने के कारण वापस लौटाया जा रहा है, आरटी-पीसीआर औऱ होटल बुकिंग यदि पर्यटकों के पास नहीं होगी तो हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर हो रही चेकिंग के बाद पर्यटकों को वापस लौटा दिया जाएगा। जैसे ही पर्यटक नैनीताल जिले की सीमा पर पहुंच रहे है। वहां पुलिस की अलग-अलग टीमें चेकिंग कर रही है।

जहां से नैनीताल जाने वाली गाड़ियों पर नैनीताल का नीले रंग का स्टीकर लगाया जा रहा है, जिससे यह कंफर्म हो जाएगा की गाड़ी को नैनीताल जाना है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हो रहा है की पुलिस को स्टीकर लगाने के बाद जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी और नैनीताल पहुंचने तक हर बार गाड़ी को चेकिंग के लिए रोकना भी नहीं पड़ेगा।

Back to top button