highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग: आज हो सकता है तय, कब से शुरू होगी चारधाम यात्रा!

uttarakhand-highcourt.jpg-

नैनीताल: सरकार ने दो दिन पहले चारधाम यात्रा तीन जिलों में शुरू करने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद अपना आदेश यह कहते हुए वापस ले लिया कि मामला होईकोर्ट में लंबित चल रहा है। चारधाम यात्रा कब से शुरू होगी, इस पर निर्णय आज होने वाली सुनवाई के बाद हो सकता है।

कोरोना की रोकथाम में राज्य सरकार के प्रबंधों को लेकर एक जनहित याचिका पर न्यायालय में सुनवाई है, इसमें सरकार को अपना पक्ष रखना है। हाईकोर्ट ने चारधाम के कपाट खुलने के समय कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन का कायदे से पालन न होने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है। कोर्ट में मामला होने की वजह से ही सोमवार को प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा खोलने को लेकर अपने कदम पीछे खींचे।

सरकार ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के स्थानीय लोगों के लिए अपने-अपने जिलों में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के सशर्त दर्शन की अनुमति दे दी थी। सभी यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी।

Back to top button