Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इन पुलिसकर्मियों को मिलेगी मैदान में तैनाती वरना चढ़नी होगी पहाड़ की चढ़ाई

DEHRADUN SSP YOGENDRA SINGH RAWAT

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस में कई बड़े फैसले डीजीपी अशोक कुमार ने डीजीपी बनने के बाद लिए।डीजीपी ने समानता के लिए सिपाहियों की बाजू में भी मोनोग्राम लगाने का फैसला लिया। वहीं अब बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस महकमा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करेगा। इसी के साथ अच्छी खबर ये है कि जो उत्कृष्ट कार्य करेगा उसे पुलिस विभाग मैदानी क्षेत्रों में तैनाती देगा। इसी के साथ जो पुलिसकर्मी उत्कृष्ट कार्य नहीं कर पाएगा उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा जाएगा या पहाड़ की चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी।

इस पर देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस विभाग में यह सतत प्रक्रिया होती है जो सही कार्य करते हैं उन्हें समय-समय पर सम्मानित भी किया जाता है क्योंकि इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ता है और पुलिसिंग भी अच्छी होती है।

Back to top button