Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, इन 2 अस्पतालों में जल्द लगेंगे प्लांट

aaj tak

देहरादून: ऑक्सीजन की कमी मौत का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। उत्तराखंड में भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है। हालांकि सरकार लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की क्षतमा को बढ़ाने में जुटी है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और बेस अस्पताल कोटद्वार में एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट लगेगा।

जबकि अन्य प्रस्तावित स्थानों पर केंद्र सरकार की ओर से प्लांट की सप्लाई होते ही जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल 2020 को ऑक्सीजन की खपत आठ मीट्रिक टन थी। जबकि एक अप्रैल 2021 में इसकी खपत 15 से 20 मीट्रिक टन बढ़ गई है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में खपत 100 मीट्रिक टन है। जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ेगी खपत भी बढ़ेगी।
विज्ञापन

Back to top button