highlightNational

यहां बरामद हुई 20 लाख की जाली करेंसी, पुलिस बोली : उत्तराखंड का है ये गिरोह!

Breaking uttarakhand newsबरेली : पुलिस ने चेकिंग के दौरान छह बदमाशों को हिरासत में लेकर उनके पास से 20 लाख की जाली करेंसी बरामद की है। इनकम टैक्स विभाग बरामद की गई करेंसी की जांच करने को जुटा है। गिरफ्तार किया गया गिरोह उत्तराखंड का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को फरीदपुर इंस्पेक्टर धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कार सवार छह लोग पुलिस टीम को देखकर कार भगाने लगे। पुलिस ने पीछा करके कार को घेर लिया। कार की तलाशी के दौरान 20 लाख की जाली करेंसी बरामद की गई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

इसके बाद इंस्पेक्टर ने मामले की सूचना SSP को दी। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को जांच के लिए लगाया गया। बताया जा रहा है कि बरामद की गई करेंसी से जुड़े लोग मादक पदार्थों की तस्करी भी करते हैं। दिल्ली में मादक पदार्थ भेजकर रकम लाई जा रही थी। हालांकि पुलिस पूछताछ में करेंसी के साथ पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि एक तांत्रिक के पास करेंसी बदलने के लिए लाई जाई जा रही थी। बरामद की गई करेंसी में तमाम पुराने नोट भी हैं।

Back to top button