Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पड़ने वाली है जबरदस्त गर्मी, जानें मौसम का हाल

aiims rishikesh

देहरादून: राज्य में मानसून की दस्तक के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आसमान जमकर बरसेगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। मौसम का मिजाज वैज्ञानिकों के साथ ही आम लोगों को भी हैरान कर रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश की जगह जबरदस्त गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

मौसम विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में जहां पर पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार जैसे मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना कम ही नजर आ रही है। माना जा रहा है कि अलगे 3-4 दिनों तक तापमान में और इजाफा होगा, जिससे लोगों में उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा। अनुमान के अनुसार बारिश की संभावना अब 1 जुलाई के बाद ही नजर आ रही है।

Back to top button