highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: थमी कोरोना की रफ्तार, आज आए 37 नए मामले, 548 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं, जबकि किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में आज 14 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 643 रह गई है।

37 new cases came today

प्रदेश में अब तक 3 लाख 41 हजार 573 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 27 हजार 558 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,357 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, आज 42,022 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्रदेश में एकमात्र कन्टेमेंट जोन उत्तरकाशी के बड़कोट में नगर पालिका परिषद वार्ड नम्बर 4 को बनाया गया है।

37 new cases came today

प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के कोई मामले सामने नहीं आये हैं। एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 03 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 548 मामले सामने आ चुके हैं। 173 ठीक हो चुके हैं। जबकि 120 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button