highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, इतने राज्यों में हो रही तलाश

absconding from many states

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले की गदरपुर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाशा कई राज्यों में लूट और अपहरण समेत कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में अपहरण, लूट समेत कई मामलों में फरार चल रहा था।

थानाध्यक्ष गदरपुर सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि इसी साल 13 मार्च को गूलरभोज निवासी गुरमुख सिंह ने तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि गूलरभोज में उसका होटल है। होटल में दिनेशपुर निवासी जुगराज उर्फ जग्गा सिंह अपने साथियों के साथ खाना खाने आया था। इस दौरान होटल पर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद अपराधी जग्गा ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दी।

इस दौरान उसने तमंचे से फायर कर दी, जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उसे रविवार को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला कि जग्गा के ऊपर कई राज्यों में लूट अपहरण सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।

Back to top button