Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: मोरा तारा ज्वैलर्स डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, इस खतरनाक गैंग ने दिया था अंजाम

aiims rishikesh

देहरादून: हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर चार दिन के भीतर हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना समेत 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डकैती का आधे से ज्यादा माल भी बरामद कर लिया गया है। गैंग ओडिशा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्यों में लूट और डकैती की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है और कई राज्यों में वांटेड भी है।

हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। थाना ज्वालापुर पर वादी निपुण मित्तल ने मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त घटना के खुलासे के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित किया गया था। मुख्यालय स्तर से जनपद हरिद्वार पुलिस के साथ एसटीएफ, एफएसएल और अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया था।

गिरफ्तार बदमाशा
1- सचिन उर्फ गुडडू पुत्र संजय निवासी- कल्लरहेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उप्र उम्र 20 वर्ष।
2- हिमाशुं त्यागी पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी- थल इनायतपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उप्र उम्र 24 वष।
3- अभि हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी- ग्राम राजपुर छाजपुर गढी थाना बुढाना जिला मुजफफरनगर उप्र हाल निवासी- जिला पंचायत गेस्ट हाउस रूडकी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 11 छोटी-बडी चांदी की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रूपये नगद, एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर (रंग काला) व दो नम्बर प्लेट बरामद की गयी थी। पूछताछ के बाद पांच अन्य बदमाशों को भी गिरताफर किया गया।

ये भी गिरफ्तार
1-सतीश चैधरी पुत्र महेन्द्र सिह निवासी- गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर।
2- अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी- यारपुर थाना भवन जिला शामली उप्र।
3-संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिह निवासी- ग्राम बासोती थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर उप्र (बर्खास्त सिपाही उप्र)।
4-नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी- ग्राम कुरमाली थाना शामली उप्र।
5-सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर, थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, जिला बुलंदशहर, उप्र, को खतौली बार्डर से गिरफ्तारी किया गया। इनके पास से सोने के कई आभूषण, जिनका वजन लगभग 1.3 किलोग्राम और चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 6 किलोग्राम और 10 लाख रुपये नगद, 1 पिस्टल 32 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 3 तमंचे 315 बोर, 3 जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त 1. विकास उर्फ हिमाशुं निवासी-रोहणी दिल्ली 2. जैकी उर्फ प्रदीप राठोर निवासी कोतवाली नगर बुलन्दशहर फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दविशें दी जा रही है।

उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त ताऊ गैंग से सम्बन्धित हैं, जिनका मुख्य सरगना इन्द्रपाल चैधरी उर्फ ताऊ का जेल में होना ज्ञात हुआ है, जिसका सरगना वर्तमान में सतीश चैधरी है। इस गैंग ने आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाएं की है। उक्त घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के अल्प समय में अनावरण में सम्मिलित कर्मियों को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 20,000 का नकद इनाम और घटना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मिकों को मेडल देने की घोषणा की गयी है।

Back to top button