Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग का आदेश, इन कक्षाओं के लिए जमा करानी होगी पूरी फीस

देहरादून: शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश फीस को लेकर आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि भौतिक रूप से खुल चुके कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9वीं और 11वीं की फीस लिए जाने को लेकर अभिभावकों की मनमानी को दूर दिया है। उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं के भौतिक रूप से संचालित होने की तिथि से पूर्ण फीस और लॉकडाउन की अवधि में मात्र शिक्षण शुल्क जमा कराया जाएगा।

Breaking uttarakhand newsआदेश में कहा गया है कि अभिभावकों के अनुरोध पर फीस किस्तों में जमा कराने के लिए पहले ही शिक्षण संस्थाओं को सहानुभूति पूर्वक सकारात्मक निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य कक्षाओं के लिए जो ऑनलाइन शिक्षण की अनुमति प्रदान की गई है, उसके लिए अभिभावक केवल ट्यूशन फीस ही देंगे।

Back to top button