Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: गेस्ट टीचरों के लिए राहत की खबर, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग का एक फैसला 600 गेस्ट टीचरों का भाग्य बदल देगा। सरकार के इस फैसले से उनको बड़ी राहत मिली है। एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति होने से 600 अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा था। लेकिन, अब उन पर मंडरा रहा खतरा टल गया है। गेस्ट टीचरों के समायोजन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रभावित शिक्षकों के विषय के सापेक्ष जिस विद्यालय में पद खाली होगा। गेस्ट टीचरों को उन स्कूलों में सामायोजित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके चलते राज्य के विभिन्न स्कूलों में तैनात गेस्ट टीचरों की नौकरी पर भी खतरा मंडराने लगा था। प्रदेश में तैनात अतिथि शिक्षकों के पद भी रिक्त मान लिए गए थे। पदोन्नति होते ही 600 अतिथि शिक्षकों की नौकरी चली गई।

पहले सरकार ने शिक्षकों के समायोजन का आश्वासन अक्टूबर में करने की बात कही थी, लेकिन कोरोना के कारण फैसला नहीं हो सका था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि नियमित शिक्षकों की पदोन्नति से प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों के समायोजन के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को समायोजन प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा गया है।

Back to top button