Big NewsNainitalUttarakhand

उत्तराखंड। रामनगर में बड़ा हादसा, नदी में गिरी कार, 9 की मौत

ramnagar update

 

 

उत्तराखंड के रामनगर में बड़ा हादसा हुआ है। रामनगर में ढेला नदी में एक कार बह गई है। इस कार में सवार 10 लोगों में से 9 की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह छह बजे के आसपास हुआ। नदी में तेज बहाव था। सड़क पर रपटा बेहद तेजी से बह रहा था। इसी दौरान पंजाब के पटियाला के कुछ पर्यटक एक इनोवा कार में सवार होकर पहुंचे। ड्राइवर ने गाड़ी रपटे में उतार दी।

तेज बहाव के चलते गाड़ी नदी में बह गई। इस हादसे में कार में सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया है। ये सभी पर्यटक रिसार्ट में कुछ दिनों से रुके हुए थे और आज सुबह वो लौट रहे थे। कार सवाल 22 साल की नाजिया गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। कुल नौ शवों को बरामद किया गया है। कार को नदी से निकालने के लिए क्रेन मंगानी पड़ी है।

Back to top button