Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : ऐसा रहेगा नैनीताल, मसूरी में न्यू ईयर ट्रैफिक प्लान, अधिकारियों को कड़े निर्देश

IPS Kewal Khurana

 

देहरादून: पुलिस उपमहानिरीक्षक और यातायात निदेशक केवल खुराना ने आगामी न्यू ईयर को लेकर मसूरी और देहरादून में यातायात प्रबन्धन को लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मसूरी और प्रभारी सीपीयू के साथ एक बैठक की। साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश और नैनीताल के अधिकारियों के साथ फोन पर वार्ता की।

ट्रैफिक निदेशेक केवल खुराना ने न्यू ईयर का जश्न मनाने देहरादून और मसूरी आने वाले पर्यटकों का स्वागत है। यहां आने पर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का समाना ना करना पड़े। इसके लिए ड्यूटी लगायी जा रही है। यातायात प्रबन्धन के लिए देहरादून से सीपीयू की 4 टीमों को मसूरी और हल्द्वानी से 4 टीमों को नैनीताल में नियुक्त किया जा रहा है।

इसके साथ ही ओवर स्पीड और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य-मुख्य स्थानों पर इन्टरसेप्टर को भी नियुक्त किया जाएगा। बैठक में सम्बन्धित को यातायात और भीड़ प्रबन्धन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button