Big NewsDehradun

उतराखंड ब्रेकिंग : कांग्रेस का बड़ा नेता गिरफ्तार, महिला से की थी अश्लील बातें!

 

ajad ali congress leader

देहरादून : कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सहसपुर निवासी आजाद अली पर आरोप हैं कि उनको एक निजी बैंकिंग कंपनी की महिला कर्मचारी ने काल कर पालिसी के बारे में बात की।

इस दौरान आजाद अली ने फोन पर अश्लील बातें की। महिला को ख्वाहिश पूरी करने जैसी अभद्र बातें करने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी के अनुसार अली ने व्हाट्सएप्प कॉल पर ये बातचीत की थी। महिला के आरोप पर मुकदमा दर्ज करते हुए आज़ाद अली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Back to top button