Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यूक्रेन में फंसे 32 छात्रों की नहीं हो पा रही लोकेशन ट्रेस, फोन पर नजरें गड़ाए परिजन

Russia and Ukraine war

यूक्रेन पर रुस का हमला जारी है जिसमे शहर तबाह हो गए हैं. सैनिकों समेत कई लोगों की मौत हो गई है। लोग बंकरों में छुपे हुए हैं. जान बचाने के लिए लोग बॉर्डरों की ओर और इधर उधर भाग रहे हैं। बीते दिन कर्नाटक के छात्र की मौत के बाद भारत की टेंशन और बढ़ गई है. छात्रों को जल्द से जल्द उत्तराखंड लाने की कवायद जारी है।

वहीं बड़े हमले के बाद से यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के परिजन बहुत परेशान हो गए हैं. सरकार ने गंगा ऑपरेशन चलाया है जिसके जरिए बच्चों को वापस वतन लाया जा रहा है। लेकिन इस बीच टेंशन ये है कि उधम सिंह नगर के 54 में से 32 छात्र ऐसे हैं जिनके मोबाइल बंद है और उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है और ना ही उनकी लोकेशन ट्रेस हो पा रही है। उनके परिजनों की भी उनसे बात नहीं पाई है जिससे वो परेशान हो गएं हैं.

वहीं इसी के साथ 22 छात्र ऐसे हैं जिन्हें भारतीय दूतावास ने ट्रेस कर लिया है। 32 छात्र ऐसे हैं जिनको भारतीय दूतावास ट्रेस करने में जुटा है। किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि 32 छात्रों की लोकेशन ट्रेस होते ही आपदा कंट्रोल रूम में इसकी सूचना मिल जाएगी।

Back to top button