highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : होटलों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने के निर्देश जारी

uttarakhand corona

हल्द्वानी। कोरोना की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में सभी मॉल पर ताले लगाए जाने का ऐलान सरकार ने किया है। दूसरी लहर से एक बार फिर हाहाकार मच गया है। उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर बरप रह है। स्थिति पहले स् ज्यादा खराब होती जा रही है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं। कोविड केयर सेंटरों में भी संख्या बढऩे लगी। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने होटलों को भी कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

जी हां बता दें कि डीएम धीराज गब्र्याल ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता में रखा है। इसके लिए अधिकारियों को भी सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। हल्द्वानी में मोटाहल्दू और मोतीनगर में कोविड केयर सेंटर तैयार हो चुके हैं। गौलापार का बागजाला व मिनी स्टेडियम बद्रीपुरा में भी कोराना संक्रमित लोगों को रखा जाएगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। इसके साथ ही पहले से चिन्हित होटलों को भी अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button