Big News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: शुरू हुई घर वापसी, चेहरों पर लौटी मुस्कान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड में राहत शिविरों में रह रहे लोगों की घर वापसी शुरू हो गई है। दूसरे प्रदेशों के मजदूरों को वापस भेजने की शुरूआत यूपी से हुई है। गढ़वाल में फंसे लोगों के लिए हरिद्वार और कुमाऊं में फंसे लोगों के लिए बरेली को ट्रांजिंट केंद्र बनाया गया है। देहरादून जैन धर्मशाला और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से मजदूरों को रोडवेज की बसों से रवाना किया गया। लॉकडाउन में फंसे यूपी के लोगों की हरिद्वार से घर वापसी शुरु हो गई है।

इनको घर भेजने से पहले इन बसों को सैनिटाइज किया गया। मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई। स्पोर्ट्स कॉलेज से करीब 500 मजदूरों का आज रवाना किया जाना है। वहीं, हल्द्वानी स्टेडियम में बने शेल्टर होम से 124 लोगों को रवाना किया गया है। टनकपुर से पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के राहत शिविरों से उत्तर प्रदेश के 441 लोगों को रोडवेज बसों से भेजा गया। चम्पावत से 361 और पिथौरागढ़ जिले के राहत शिविरों में 80 लोग ठहराए गए थे।

Back to top button