
रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर के कैलाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शिवपुरी गांव में कुछ लोगों ने एक युवती को रास्ते से जबरन उठाया और कार में बैठा लिया। कार सवार लोगों ने युवती से चलती कार में ही गैंगरेप का का प्रयास किया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद युवती सीधे थाने पहुंची और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि युवती शिवपुरी आई थी। इस दौरान स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों ने उसे अकेला देखा और गाड़ी रोक ली। जानकारी के अनुसार इसके बाद युवती को जबरन कार में खींचा गया। उसे कार में बैठाकर दुष्कर्म की भी कोशिश की गई।
युवती के शोर मचाने के बाद वहां लोग भी पहुंच गए। लेकिन, कार सवार उसे कार में लेकर जाने लगे। युवती ने किसी तरह खुद को बचाया और वहां भाग निकली। युवती ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। युवती बाजपुर की बताई जा रही है।