Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : गांव तक पहुंची जंगल की आग, 11 सौ से ज्यादा फलदार पेड़ जले

Breaking uttarakhand news

विकासनगर : सरकार आग पर काबू पाने के तमाम दावे कर रही है, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए कह चुके हैं। हालांकि अब तक आग बुझाने के वैसे प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं। त्यूणी तहसील क्षेत्र के शिलगांव खत से जुड़े हरटाड़ गांव के पास ग्रामीण बागवानों के बगीचों में आग लगने से करीब 11 सौ फलदार पेड़ जल गए।

सिविल सोयम के जंगल से भड़की आग स्थानीय ग्रामीणों के बगीचों तक पहुंच गई। भीषण आग लगने से 14 ग्रामीण बागवानों के सेब, नाशपाती और अन्य फलदार पेड़ आग की भेंट चढ़ गए। इससे बागवानों को काफी नुकसान हुआ है। वन मंत्री हरक सिंह रावत बयान तो देते हैं, लेकिन जिस तरह से जंगलों में आग लगी हुई है। पर्यावरण का नुकसान तो हो ही रहा है। वन्यजीवों की जान का खतरा बना हुआ है। अतूल्य वनस्पति नष्ट हो रही है। लोगों के घरों तक आग पहुंच जा रही है।

Back to top button