Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : बिन कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के विधायकों की इंट्री बैन

Breaking uttarakhand news

देहरादून : कोरोना के कहर के बीच 21 दिसंबर से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरु होने जा रहा है। इस बार कोरोना के प्रकोप को देखते हुए विधानसभा में इंट्री के नए नियम बनाए गए हैं।  जी हां इस बार विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायकों को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट पर ही विधानसभा सत्र में एंट्री दी जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना के कहर को देखते हुए निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही विधानसभा में विधायक मंत्रियों को एंट्री दी जाएगी जबकि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसलिए मुख्यमंत्री सत्र से जुड़ना चाहते हैं जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है। इस बार सदन में भी बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए खास बनाई गई है। कुछ विधायकों को जहां सभा मंडप में बिठाया जाएगा तो कुछ विधायकों को पत्रकार दीर्घा और दर्शक दीर्घा में बैठाया जाएगा, जबकि कुछ विधायकों को प्रकाश पन्त भवन में बने हॉल में बिठाया जाएगा।

Back to top button