Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून पहुंचे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

aap arvind kejriwal

देहरादून: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच गए हैं। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वाग किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर 2022 में पार्टी को जीत दिलाने के लिए जीत का मंत्र देंगे। राज्य में फिलहाल मुफ्त बिजली का मामला सबसे ज्यादा सियासी सुर्खियां बटोर रहा है।

माना जा रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में पार्टी के एजेंडे को लोगों के सामने रखेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान केजरीवाल कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। राज्य में फिलहाल मुफ्त बिजली का मामले सबसे ज्यादा चर्चा में है। भाजपा, कांग्रेस और आप इस मुद्दे का हाथ से नहीं देना चाहते हैं।

पहले आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली और पानी का वादा किया। फिर अचानक भाजपा ने भी 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर दिया। उनसे पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर हरीश रावत भी इस मामले को लगातार उठा रहे थे। कांग्रेस ने 200 यूनिट मुफ्त देने की बात कही। अब आम आदमी पार्टी 300 यूनिट फ्री देने की मांग कर रही है। इन्हीं सब समलों पर केजरीवाल ऐलान कर सकते हैं

Back to top button