Almorahighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : Corona का कहर जारी, इस पहाड़ी जिले में 12 घंटे के भीतर 9 की मौत

aaj tak

अल्मोड़ा: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी देहरादून और हल्द्वानी में अब तक सबसे जयादा मौते हो रही थीं, लेकिन अब पहाड़ी जिलों में भी मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनमे अल्मोड़ा जिला भी शामिल है।

जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बीते 12 घंटे में यहां पर 4 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। इसमें 6 लोग कोविड अस्पताल बेस में भर्ती थे। बताया जा रहा ही कि इन सभी की हालत ज्यादा खराब थी। मरने वालों में 27 से 82 साल तक की उम्र के लोग शामिल हैं। जबकि गणेश सिंह सिकुड़ा बैंड, जरीना (51) रानीधारा को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। जीवन सिंह सिकुड़ा की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है की उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी।

Back to top button