Big NewsNainital

उत्तराखंड ब्रकिंग: कोरोना पाॅजिटिव SP की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली रेफर

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: हल्द्वानी में तैनात एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन को दिल्ली रेफर किया गया है। कोरोना सवंमित एसपी राजीव मोहन का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उनको दिल्ली के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है।

उनको कोरोना पाॅजिटिप होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उनको शुगर और निमोनिया की भी शिकायत है, जिससे उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है। इसके चलते डाॅक्टरों ने उनको दिल्ली रेफर किया गया है।

राज्य में कोरोना के गंभीर रोगियों को लगातार दूसरे राज्यों में रेफर किया जा रहा है। हाल ही में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। राज्य में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों भले ही कम हुए हों, लेकिन नए मामले और मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Back to top button