Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: गहराने लगा कोरोना का संकट, स्पोर्ट्स काॅलेज में प्रैक्टिस पर रोक

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में हर दिन तीन सौ से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज में खिलाड़ियों की सुबह और शाम की प्रैक्टिस फिलहाल 9 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। हालांकि छात्र, छात्रावास में रहकर वार्षिक और बोर्ड परीक्षा की तैयार करते रहेंगे।

काॅलेज के प्रधानाचार्य राकेश ममगाईं की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खिलाड़ियों के स्वास्थय और सुरक्षा को देखते हुए अध्यक्ष जिला टास्क फोर्स खेल की स्वीकृति और सचिव मैनेजमेंट बोर्ड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज सोसाइटी के निर्देशों के बाद प्रातःकालीन और सांयकालीन प्रशिक्षण 9 अप्रैल तक स्थगित किया गया है।

Back to top button