Chamoli

उत्तराखंड ब्रेकिंग : लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस का धरना, मजिस्ट्रेटी जांच शुरू

Breaking uttarakhand news

चमोली: गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान पहले दिन दिवालीखाल में हुए लाठीचार्ज और बवाल को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस विधायक गैरसैंण विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। आज भी इस मामले में सदन में हंगामा होने के आसार हैं। वहीं, बजट सत्र के दौरान दिवालीखाल में हुए लाठीचार्ज व बवाल पर मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला मजिस्ट्रेट/डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच चमोली के अपर जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चन्याल को सौंप दी है।

आज बजट सत्र के दौरान भराड़ीसैंण परिक्षेत्र की ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। जांच अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि एक मार्च को दिवालीखाल में हुई घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति साक्ष्य या जानकारी रखता हो तो वह 7 दिनों में किसी भी कार्य दिवस पर सूचना उनके कार्यालय/न्यायालय गोपेश्वर में प्रस्तुत कर सकता है।

Back to top button