Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कांग्रेस ने DGP से की बंशीधर भगत की शिकायत, मुकदमा दर्ज करने की मांग

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रो इस मामले में मुखर हो गई है। गढ़वाल से कुमाऊं तक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। देहरादून में कांग्रेस ने भगत का पुतला दहन तो किया ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीमत सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक से की है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गांग की है।

banshidhar bhagat

इंदिरा हृदयेश को बंशीधर भगत ने मंच से बुढ़िया कहकर संबोधित किया और फिर ठहाके लगाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होेने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। हालांकि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर इंदिरा हृदयेश से माफी भी मांगी है।

कांग्रेस के साथ ही बंशीधर भगत के बयान की प्रदेशभर में सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है। लोगों ने बंशीधर भगत के खिलाफ भाजपा से पार्टी स्तर पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही खुले मंच से माफी मांगने की भी मांग की है।

Back to top button