highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है आरोप

Case filed against BJP councilor in haldwani

हल्द्वानी : हल्द्वानी कोतवाली में भाजपा पार्षद तन्मय रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि भाजपा पार्षद पर मारपीट करने का आरोप है। वहीं भाजपा पार्षद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन गुरुवार देर रात रोडवेज स्टेशन के पास दिल्ली दरबार नाम के होटल में बाजार क्षेत्र से पार्षद तन्मय रावत द्वारा तोड़फोड़ और होटल स्वामी के साथ मारपीट की गई थी। जिसके आरोप में यह मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने 295a, 323, 504, 506 और धार्मिक उन्माद फैलाने पर 153 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, बताया जा रहा है कि पूर्व में भी पार्षद द्वारा ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। रोडवेज स्टेशन के पास होटल में तोड़फोड़ और मारपीट की तहरीर मिलने के बाद सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Back to top button