Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग: इस जिले में एंबुलेंस के रेट तय, ज्यादा लेने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

रुद्रपुर: कोरोना काल में मनामानी करने वाले एंबुलेंस संचालकों ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने अब नकेल कस दी है। प्रशासन ने अब रेट तय कर दिए हैं। जिसके अनुसार अब ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ नॉन एसी बेसिक एंबुलेंस का किराया 800 रुपए (15 किलोमीटर के दायरे के लिए) तय किया गया है। वहीं, राजधानी देहरादून में भी एंबुलेंस के किराया को लेकर जल्द आदेश जारी हो सकते हैं।

action will be taken against those taking more

कोरोना की दूसरी लहर में जल्द ही एंबुलेंस संचालकों की मनमानी पर रोक लगने वाली है। परिवहन विभाग ने एक प्रस्ताव बनाकर भेज दिया हैए जिसके तहत देहरादून में तीन श्रेणियों में अलग.अलग एंबुलेंस का किराया प्रस्तावित किया गया है। इस पर मुहर लगने के बाद यह किराया लागू कर दिया जाएगा।

Back to top button