Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट जारी, खतरे के निशान पर गंगा

aiims rishikesh

ऋषिकेश : पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। ऋषिकेश और हरिद्वार में भी गंगा खतरे के निशान को छू रही हैं मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं। बरसाती नालों में भी पानी बढ़ गया है। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण अलर्ट जारी किया गया है।

ऋषिकेश में लगातार बारिश जारी है। गंगा का जलस्तर 340.34 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। गंगा खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। लक्ष्मण झूला में गंगा घाट, त्रिवेणी घाट, मायाकुण्ड, चंद्रेश्वर नगर में पानी भर गया है।

तपोवन नगर और मुनिकीरेती में आश्रमों और होटलों को अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी, पौड़ी और ऋषिकेश प्रशासन लगातार मुनादी करवा रहा है। रायवाला के गौहरी माफी, प्रतीतनगर व श्यामपुर के खदरी माफी में लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है।

Back to top button