highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिल्ली में किसान की मौत के बाद यहां भी अलर्ट, फोर्स तैनात

Bilaspur

रुद्रपुर: दिल्ली में कल हुए हंगामे और बवाल के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी। ट्रैक्टर पलटने से बिलासपुर के डिबडीबा क्षेत्र के युवक की मौत के बाद से ही पर प्रसाशन हाई अलर्ट पर है। उत्तराखंड-यूपी के बाॅर्डर पर पुलिस तैनात की गई है। व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देेश दिए हैं।

ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के दौरान डिबड़ीबा निवासी नवनीत सिंह की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी थी। तनाव की स्थिति को देखते हुए रामपुर जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ ऊधमसिंह नगर पुलिस की मीटिंग में रणनीति तैयार की गई है।

यूएस नगर जिले और यूपी बॉर्डर पर स्थित रुद्र बिलास पुलिस चैकी पर बिलासपुर पुलिस तैनात है। सीओ अमित कुमार ने बताया पुलिस फोर्स हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस को शव वहां पहुचने पर माहौल खराब होने की आशंका है। जिसके चलते अंतिम संस्कार तक पुलिस हाई अलर्ट पर है।

Back to top button