Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : लोगों से ठगे थे 70 लाख, पुलिस को 12 साल से थी इनकी तलाश

Breaking uttarakhand news

देहरादून: दून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को जिनकी तलाश पिछले 12 सालों से थी, वो अब पुलिस के हत्थे चढ़ पाए हैं। पति-पत्नी पर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

पुलिस ने दोनों को नोयडा से गिरफ्तार किया है। दोनों ने किट्टी के नाम पर लोगों से मोटी रकम ठगी थी और फरार हो गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी ने 2008 में ठगी को अंजाम दिया था और तब से ही फरार चल रहे थे।

दोनों के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इनके खिलाफ किट्टी कमेटी की सदस्य सुधा पटवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून ने ढाई हजार और डीआईजी गढवाल ने पांच हजार इनाम की घोषणा की है।

Back to top button