Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस शहर में कोरोना के 57 नये मामले, कोतवाली सील!

श्रीनगर : राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगतार बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के कहर के कारण लोग खासे घबराए और डरे हुए हैं। पौड़ी जिले में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां भी हर दिन नये मामले सामने आ रहे हैं।

श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र के कुछ जवानों के भी की पुष्टि होने की बात सामने आई है। तहसीलदार श्रीनगर सुनील राज ने इन मामलों की पुष्टि की है। कोरोना के खतरे को देखते हुए श्रीनगर कोतवाली को बंद कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के जवान भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसको देखते हुए कोतवाली को सील किया गया है। एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर और अन्य स्थानों पर भी सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। लगातार कोरोना मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

Back to top button