Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : ASP राजेश भट्ट समेत 37 लोग कोरोना पाॅजिटिव, इनका भी होगा टेस्ट

aiims rishikesh

काशीपुर: काशीपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज काशीपुर में 37 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट भी शामिल हैं। एएसपी भट्ट ने एक दिन पहले ही 7 सितंबर को हुए नवदंपत्ति के डबल मर्डर केस का खुलासा किया था। इस दौरान वहां कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। इन लोगों के कोरोना की चपेट में आने का खतरा हो गया है।

कोरोना की चपेट में काशीपुर की मेयर, पूर्व सांसद, कोतवाल समेत राजकीय चिकित्सालय की स्टाफ नर्से, आशा कार्यकर्ता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोरोना पाॅजिटिव लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इन सभी के कोरोना टेस्ट किये जाएंगे।

Back to top button