Haridwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: अखाड़े के 17 संत कोरोना पाॅजिटिव! इतनी रिपोर्ट आनी बाकी

17 saints of the arena are corona positive

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना धमाका जारी है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून और हरिद्वार कुंभ में सामने आ रहे हैं। कुंभ मेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार संतों के अखाड़ों में जाकर उनको कोरोना टेस्ट करा रहे हैं। आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद निरंजनी अखाड़े में 17 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 150 से ज्यादा साधुओं की रिपोर्ट आनी बाकी है।

निरंजनी अखाड़े ने स्थिति को भांपते हुए खुद को कुंभ से अलग कर लिया, जिसके बाद हरिद्वार में संतों में विवाद की स्थिति हो गई है। दूसरे अखाड़ों के संत यह मानने को तैयार नहीं हैं कि कोरोना से स्थिति खतरनाक हो रही है। आखाड़ों ने निरंजनी अखाड़े से अपने बयान पर माफी मांगने तक की मांग की कर दी है, जिस पर निरंजनी अखाड़े ने भी अपना बयान जारी किया है। उनका कहना है कि उन्हों मेला खत्म करने का ऐलान नहीं कया है और ना उनको अधिकार है। उन्होंने खुद को कोरोना के खतरे को देखते हुए अलग किया है।

Back to top button