highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग: 2 करोड़ की ट्रैफिक लाइट नहीं दे रही सिग्नल, 11 चौराहों पर लगाई गई थी लाइटें

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: शहर के बढ़ते यातायात और जाम को देखते हुए शहर के 11 चौराहों को चिन्हित कर वहां ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। लेकिन, पिछले 1 महीने से ट्रैफिक लाइट लगने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हो पाई है। अब यह ट्रैफिक लाइटें शहर में शोपीस बनी हुई नजर आ रही है।

2 करोड़ रुपए खर्च कर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए लगाई गई ट्रैफिक लाइट केवल सफेद हाथी बन कर खड़ी है न तो उसका ट्रायल हो पाया और ना ही संचालन शुरू हुआ है। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि अभी फोर्स कुंभ ड्यूटी में है। लिहाजा कुंभ के बाद जब फोर्स वापस आएगा, उसके बाद लोगों को जानकारी देकर इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा। क्योंकि ट्रायल शुरू करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की जरूरत है। तब तक हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि लोगों को इसकी आदत पड़े।

Back to top button