Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग: डाॅक्टर निकली कोरोना पाॅजिटिव, अस्पताल को किया गया बंद

Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

गदरपुर: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना मामलों की बढ़ती रफ्तार ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अस्पताल में भी कोरोना के मामले बढ़ने से दिक्कतें और बढ़ गई हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में भी कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों तेजी से बढ़े हैं।

ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरपुर का है। अस्पताल की एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। डाॅक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अगले 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही डाॅक्टर के संपर्क में आए अन्य डाॅक्टरों और स्टाॅफ को चिन्हित किया जा रहा है। संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियातन क्वारंटीन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सबकी सैंपलिंग भी कराई जाएगी।

Back to top button